Roshan Jahan Roshan
147 pts
Rising Star

जहां चाह है वहीं राह है।

I m a professional writer and I write Hindi,Urdu, English articles and blogs.

मदर टेरेसा का यह कथन जहां भी जाइए प्यार फैलाइए जो भी आपके पास आए वह और खुश हो कर लौटे इससे हम क्या सीखते है -

इंसान को यह बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अगर उसका स्वभाव कुछ इस प्रकार है कि वह दूसरों को खुशियां दे सके, वह अपनी बातों से और अपने कार्यों से किसी को खुश कर सके, किसी का दिल जीते, तो यह एक बहुत ही बेहतरीन स्वाभाव होता है।

हम जहां जाए वहां प्यार फैलाएं का मतलब कुछ इस प्रकार है कि आज के इस समय में लोग एक दूसरे की लड़ाइयां लगवाने में ज्यादा खुश होते हैं I पर क्या कभी आपने सोचा है कि प्यार बाटने से कितनी खुशी मिलती है।

हमे हर तरफ सिर्फ प्यार फैलाना चाहिए I यदि कोई हमारे साथ बुरा व्यवहार करे तो भी उसे प्यार दो, वह खुद अपने किए पर पछताएगा I प्यार को अपने आस पास हर जगह कुछ इस कदर फैला दें, कि कोई भी आपको नफरत की निगाह से देख ही ना सके। प्यार सिर्फ दो प्रेमियों के बीच नहीं जबकि यह हर रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए होता है।

अगर आपसे कोई कुछ मांगता है तो ज़रूर दें, उसे उस चीज से खुशी मिलती है तो ज़रूर करें I कोई कितना भी बुरा व्यक्ति क्यों ना हो, हम उस प्यार से अच्छा बना सकते हैं I इसलिए अपने दिमाग से नफ़रत को हटा के बस प्यार को रखना चाहिए और हर किसी को बस प्यार ही बांटना चाहिए ।

यदि आप के पास कोई कुछ उम्मीद ले कर आता है तो उसे बिल्कुल निराश नहीं करना चाहिए I आप कुछ इस प्रकार करें कि जो भी आपके पास आए वह आपसे खुश हो कर लौटे I उसको इतना प्यार और आदर दे दो, उसे इतना अच्छा हौसला या सीख दे दो, कि वह और खुश हो कर लौटे।

Posts

Services

No record found.

Opinions

No record found.

My Topic

My Group

0 comment

No Comments Yet