देरी से कैसे बचें

देरी से कैसे बचें

  

कभी आपने अपना जरूरी काम अंतिम क्षणों में किया है क्या ? क्या कभी आपने देरी से होमवर्क किया है ? यदि इन सभी प्रश्नों का जवाब हां में है तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है । तो आइए जानते हैं कि आप कैसे किसी भी काम को देरी से करने से बच सकते हैं-

1) खाली समय का सदुपयोग करें:-

खाली समय में आप नई बातें सीख सकते हैं। इससे समय का अच्छा उपयोग होगा। आप अपने काम से सम्बंधित जानकारियों को इकठ्ठा करने की कोशिश करे और उसे अपने कामो में उपयोग करे। इससे जहाँ एक ओर आपका ज्ञान बढ़ता जायेगा वहीँ दूसरी ओर आप अपने काम में महारत हासिल कर लेंगे और सरलता से करना सीख जायेंगे। कहा जाता है खाली दिमाग शैतान का घर होता है। इसलिए हमेशा अपने आप को व्यस्त रखने की कोशिश करें और मन में अच्छे विचार लाये।

2) कार्य को छोटे-छोटे भागों में बांट लें :-

कार्य को छोटे-छोटे भागों में बांटने से काम करने में सरलता होती है। इसलिए यदि देरी से बचना है तो काम को छोटे-छोटे भागों में बाँट ले और फिर उसे करे। इसी प्रकार छोटे और सरल कामों को भी पहले कर ले। ऐसा करने से काम कम होता जाएगा और आप तनावमुक्त होकर काम करते रहेंगे। अंत में आप बिना किसी परेशानी के सभी कामो को समय से पहले कर लेंगे। यह भी निश्चित करे कि आप काम को सही दिशा में कर रहे है कि नहीं अन्यथा इससे न केवल आपकी मेहनत बेकार जाएगी बल्कि आप के काम में देरी भी होगी।

3) काम में प्राथमिकताएं बनाएं :-

काम में प्राथमिकता हमें देरी से बचाती है। जरूरी कामो की एक लिस्ट बना लें और जो काम सबसे अधिक जरूरी है उसे सबसे पहले करें और कम महत्वपूर्ण काम उसके बार करें इससे आप परेशानी से भी बच जाएंगे और आपके सभी काम एक क्रम में पूरे होते जाएंगे।

4) छोटे-छोटे ब्रेक ले :-

काम करते समय छोटे-छोटे ब्रेक जरूर लेते रहे। लगातार काम करने से जल्दी थकावट आती है। इसके आपको दो फायदे होंगे। पहला आपको काम करते समय बोरियत नहीं लगेगी और दूसरा आपको रिलैक्स भी मिलेगा। ब्रेक में आप हल्का नाश्ता करना, पानी पीना, किताब पढ़ना या मनपसंद गाने सुनना आदि काम कर सकते हैं। यदि आप कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं तो आंखों को आराम मिलेगा और दिमाग भी फ्रेश होकर फिर से काम करने के लिए तैयार हो जाएगा।

5) काम को टालने से बचें :-

यदि आपको काम को टालने की आदत है तो आप इस आदत को आज और अभी बदल डाले। इससे आप पर काम का अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। काम को टालने से आप हड़बड़ी और जल्दबाजी में काम करेंगे जो गलती का कारण बन सकता है इसलिए इस असुविधा से बचने के लिए आप काम को टालने की जगह उसे पहले करने की कोशिश करें अन्यथा आपकी रेपुटेशन पर भी इसका नकरात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

6) शॉर्टकट का उपयोग ना करें :-

काम को करते समय शॉर्टकट का उपयोग करने से बचें। काम को जल्दी करने की कोशिश में कई लोग शार्टकट का उपयोग करते हैं और परेशान होते हैं। इससे आपका काम कम होने की जगह अधिक भी हो सकता है। सबसे पहले काम को समझने की कोशिश करें और यदि आपको पूरा विश्वास है तो ही शार्टकट अपनाये अन्यथा उसे छोड़ दे। अनावश्यक रूप से शॉर्टकट का उपयोग नहीं करें।

7) कार्य करने का तरीका बदलते रहे :-

कार्य करने का तरीका हमें काम में देरी से बचा सकता है। यदि आप कंप्यूटर या गैजेटस पर अधिक देर तक काम कर रहे हैं तो पेपर वर्क करें। इस परिवर्तन से आप अपने आप को बोझिल और थका हुआ महसूस नहीं करेंगे और लगातार अधिक समय तक कार्य करने पर आप मानसिक और शारीरिक रूप से नहीं थकेंगे।

8) दृढ संकल्प ले :-

अधिकतर कामों में देरी का प्रमुख कारण दृढ़ संकल्प की कमी है। इसलिए किसी भी काम को करने से पहले सबसे दृढ़ संकल्पी बने और फिर उस काम को करे। दृढ संकल्प की कमी के कई कारण हो सकते है जैसे आलस करना, मन का भटकना आदि। इन सभी कारणों को दूर करे ओर फिर मन लगाकर अपने काम को पूरा करने की कोशिश करे।

9) काम को योजना बनाकर करे:-

किसी काम में हमारी सफलता योजना पर निर्भर करती है इसलिए किसी भी काम को करने से पहले पूरी योजना जरूर बनाएं और उसी के अनुसार काम करें। योजना बनाकर काम करने से काम समय के पहले पूरा हो जाएगा और किसी भी प्रकार से परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।

10) अनुभवी लोगो की सलाह अवश्य ले :-

आप इस जिस काम को कर रहे हैं उस काम को बहुत सारे लोग पहले ही कर चुके हैं। यदि आपको किसी काम को करने में कोई समस्या आती है तो अनुभवी लोगों से इस बारे में सलाह अवश्य ले लेना चाहिए। हो सकता है कि आप न केवल सलाह ले बल्कि किसी गलती को करने से भी बच जाए। इस प्रकार आप अपने कार्य को बहुत ही अच्छे तरीके से समय से पहले पूरा कर सकते है।

11) टीम बनाकर काम करे :-

यदि संभव हो तो टीम बना कर काम करे इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे किसी भी एक व्यक्ति पर बोझ नहीं पड़ेगा ओर मिलजुल कर काम करने से काम समय से पहले पूरा हो जाएगा। अपनी टीम इस प्रकार बनाएं कि टीम के सभी व्यक्ति एक दूसरे की मदद करे ओर काम मिलजुल कर पूरा कर ले।

ऐसा कहा जाता है कि काम को कल पर टालना या फिर सही समय का इंतजार करना केवल एक धोखा है जो हम दूसरों को नहीं बल्कि अपने आप को देते हैं और बाद में हम ही सबसे अधिक परेशान होते है। इसलिए यदि हम इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो कभी भी किसी भी काम में देरी नहीं होगी और काम को निर्धारित समय के पहले पूरा कर पाएंगे।


अपनी राय पोस्ट करें

ज्यादा से ज्यादा 0/500 शब्दों