कैरियर प्लान कैसे करे

कैरियर प्लान कैसे करे

  

कैरियर प्लान का अर्थ होता है अपने कैरियर के लिए भविष्य की योजना बनाना। यह सभी के लिए जरुरी होता है क्योंकि इस पर पूरा जीवन निर्भर करता है। यह एक ऐसा प्रश्न है जिसका सामना हर कोई करता है और उससे परेशान भी होता है विशेष रूप से युवा वर्ग। कैरियर प्लानिंग करते समय कभी भी जल्दबाजी नहीं करे और सभी पहलुओं के बारे में विचार करके ही किसी नतीजे पर पहुंचे अन्यथा जिंदगी पर पछताना पड़ सकता है।

सभी चाहते है कि उनका जीवन सफल, सुखी और सुविधाओं से युक्त हो। इसलिए कैरियर प्लानिंग करते समय हमें कई बातो का ध्यान रखना चाहिए। इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे ही बातो को बताने की कोशिश की गयी है-

1) अपने आप को पहचाने :-

कैरियर प्लान के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि हम अपने टैलेंट और योग्यता के आधार पर निर्णय ले। किसी के कैरियर या सफलता से प्रभावित होकर कभी भी निर्णय नहीं लेना चाहिए और न ही दुसरो के कहने कैरियर प्लानिंग करना चाहिए। पहले अपनी रूचि और अपनी प्रतिभा का आंकलन करे और फिर उसी आधार पर कैरियर प्लानिंग करके अपना कैरियर बनाये।

2) निर्णय लेना सीखे :-

कैरियर प्लानिंग के लिए सही निर्णय लेने की क्षमता होना चाहिए। हमारे लिए क्या अच्छा है, क्या बुरा है, हमें कब क्या करना चाहिए, कैसे करना चाहिए आदि कुछ ऐसी बाते है जो हमारे कैरियर प्लानिंग में निर्णायक साबित हो सकती है। निर्णय लेने में कभी भी असमंजस की स्थिति नहीं होना चाहिए।

सही निर्णय जहाँ हमें सफलता दिलाता है वहीँ गलत निर्णय हमें असफल भी बनाता है। हमें छोटी छोटी बातो के लिए हर किसी से सलाह नहीं लेना चाहिए लेकिन बड़ी बातो के लिए सलाह लेने में पीछे नहीं हटना चाहिए। किसी कार्य के लिए दूसरे पर निर्भर रहने की जगह खुद अपनी समझदारी से निर्णय लेकर कार्य करना सीखे।

3) नई बातो को सीखना नहीं छोड़े :-

नई बातो को सीखना हमारे कैरियर प्लानिंग के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। इससे हमारा ज्ञान भी बढ़ता है और दूसरे लोगो की तुलना में हमारे सफल होने की उम्मीद अधिक हो जाती है।आप भले ही कितने भी सफल हो जाये या किसी भी पद पर पहुँच जाए लेकिन नया सीखने की आदत कभी नहीं छोड़े। कभी यह न सोचे कि मुझे सब कुछ आता है और अब मुझे कुछ भी सीखने की जरुरत नहीं है।

4) आत्मविश्वास बढ़ाते रहे :-

सही कैरियर प्लानिंग के लिए स्वयं पर विश्वास होना बहुत जरुरी है। हमें खुद पर यह विश्वास होना चाहिए कि हम जो कर रहे है वो सही कर रहे है। यदि हमें अपने आप पर विश्वास नहीं होगा तो दूसरे भी हम पर विश्वास नहीं करेंगे और हम कभी भी सफल नहीं होंगे। हम अपने आत्मविश्वास के बल पर अच्छा प्रदर्शन या कार्य करके सफल हो सकते है।

5) असफलता से कभी नहीं घबराये :-

सफलता और असफलता जीवन रुपी सिक्के के दो पहलु है। इसलिए असफलता से निराश होने की जगह कारणों को जानने की कोशिश करे और उन्हें दूर करके अपनी मंजिल की ओर लगातार प्रयास करते रहे। नकरात्मकता से अपने आप को हमेशा अपने से दूर रखे और अधिक से अधिक सकरात्मक रहने की कोशिश करे।

6) गहन सोच विकसित करे :-

यदि हम अपनी सोच को गहरा करेंगे तो हम सही कारणों को जान पाएंगे और इस आधार पर हमें किसी भी निर्णय पर पहुंचने में आसानी होगी। इसलिए कोई भी कार्य करने से पहले उसके बारे में भली भांति विचार करे और उसके बाद कोई निर्णय ले।

7) टीमवर्क और मदद करना सीखे :-

बिना किसी फायदे और लालच के हमें दुसरो की मदद करना और सबके साथ मिलकर कार्य करते आना चाहिए। जीवन में कोई भी व्यक्ति अकेले सफल नहीं हो सकता और मिलकर कार्य करने से कार्य सरल हो जाता है। इसलिए टीमवर्क के रूप में काम करना सीखना चाहिए। प्रोफेशनल लाइफ में टीम वर्क का बहुत महत्व होता है।

8) वित्त (फाइनेंसियल) प्लानिंग करे :-

कैरियर प्लानिंग के लिए वित्त प्लानिंग बहुत जरुरी है। यदि हमारे पास पर्याप्त धन नहीं है और हम कोई बहुत बड़ी कैरियर प्लानिंग कर रहे है तो यह हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है। एक कहावत कही जाती है कि हमें उतने ही पैर फैलाना चाहिए जितनी बड़ी चादर होती है। इसलिए कैरियर प्लानिंग करते समय धन का विशेष ध्यान रखे अन्यथा धन के कमी से आपकी कैरियर प्लानिंग प्रभावित हो सकती है।

9) पहले छोटा लक्ष्य बनाये फिर बड़े लक्ष्य पर ध्यान दे :-

यदि हम एक ही बार में बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने की जगह छोटे लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करेंगे तो कैरियर प्लानिंग की दृस्टि से ऐसा करना हमारे लिए ठीक रहेगा। जैसे हम यदि एक एक सीढ़ी चढ़ेंगे तो हमारे नीचे गिरने की आशंका बहुत कम होगी और मंजिल तक सरलता से पहुँच जायेंगे, ठीक उसी प्रकार हम छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर बड़ा लक्ष्य हासिल करने की कोशिश करेंगे तो हमारे असफल होने की आशंका भी कम हो जाएगी।

10) अनुभवी लोगो से सलाह ले :-

कैरियर प्लानिंग के लिए अनुभवी लोगो से सलाह लेना लाभदायक हो सकता है। वे लोग हमें अपने अनुभव से कई बाते सीखा सकते है और हम कई गलतियों को करने से बच सकते है। कोई समस्या होने पर वे हमें उपाय भी बता सकते है। लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि सलाह देने वाला व्यक्ति विश्वसनीय हो और सही सलाह दे।

कैरियर में सफलता के लिए बहुत कठीन परिश्रम की जरुरत होती है। कभी हमें इसमें सफलता मिलती है तो कभी असफलता मिलती है। लेकिन जरुरत इस बात की है कि हम निरन्तर प्रयास करते रहे। यह एक ऐसी यात्रा है जहाँ हमें बिना रुके लगातार चलते रहना है क्योंकि इसका नियत स्थान नहीं होता है । लेकिन हमको बहुत कुछ मिल जाता है जो हमेशा से हम चाहते रहे है। हम यह आशा करते है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कैरियर प्लानिंग करने में आसानी होगी और आप सही और बेहतर कैरियर प्लानिंग कर पाएंगे।


अपनी राय पोस्ट करें

ज्यादा से ज्यादा 0/300 शब्दों