कम्युनिकेशन स्किल हिंदी में

कम्युनिकेशन स्किल हिंदी में

  

हम सभी जानते हैं अगर हमें किसी नौकरी की तलाश है तो हमारी पर्सनैलिटी और कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। उसके लिए हमें अपनी पर्सनैलिटी को अच्छी बनानी चाहिए। आज की इस पोस्ट में हम आपको कम्युनिकेशन स्किल कैसे बढ़ानी चाहिए और अपनी पर्सनैलिटी कैसे सबसे अच्छी रखें यह बताएंगे। अगर आप भी परेशान हैं और अपनी कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनालिटी को सुधारना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़ें। इससे आप खुद को किसी के सामने बेहतर दिखा सकते हैं।

कम्युनिकेशन स्किल क्या है?

क्या आप जानते हैं कम्युनिकेशन स्किल का मतलब होता है बातचीत करना। अगर आप लोगों से बात कर रहे हैं या उनके सामने अपनी बातों को रखना चाहते हैं, तो बिल्कुल संकोच ना करें सबसे पहले अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बनाएं और अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाएं। हम सब जानते हैं कम्युनिकेशन स्किल जितनी अच्छी होगी आप लोगों को इतनी अच्छी तरीके से समझा पाएंगे और लोगों की नजर में बेहतर दिख पाएंगे। इसके लिए आपको मेरी कही बातों पर ध्यान रखना चाहिए।

जब हम लोगों से बात करते हैं या उनके सामने अपने मन की बात रखते हैं तो वह सबसे पहले हमारी कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान देते हैं। अगर हमारी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होगी तभी लोग हमारी बातों को ध्यान से सुनेंगे। हम सब कम्युनिकेशन स्किल से खुद को बहुत बेहतर दिखा सकते हैं। आजकल लोग कम्युनिकेशन स्कूल को सुधारने के लिए कई तरह की कोचिंग क्लासेस का सहारा लेते हैं। लेकिन आज हम आपको यह फ्री में बताएंगे कि आप लोगों को कैसे प्रभावित कर सकते हैं। इससे आप लोगों के बीच में सबसे बेहतर दिख सकते हैं।

कम्युनिकेशन स्किल कितने प्रकार के होते हैं?

कम्युनिकेशन इसके लिए बहुत सारे प्रकार की होती है उस के माध्यम से हम अपने विचारों या अपने बातों को दूसरों के साथ बांट सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत प्रकार होते हैं जिनका हम कम्युनिकेशन के लिए उपयोग करते हैं ।

कम्युनिकेशन स्किल कई प्रकार के होते हैं, जिनके माध्यम से हम हमारे विचारों या शब्दों या किसी तरह की लिखित बातों को एक दूसरे के साथ आदान प्रदान करने में सफल होते हैं। इसके अलावा भी इसके कई प्रकार हो सकते हैं, इनका हम कम्युनिकेशन के लिए उपयोग करते हैं। जैसे-

● मौखिक संचार कम्युनिकेशन

● लिखित कम्युनिकेशन

● अमौखिक कम्युनिकेशन

● अन्तर्वैयक्तिक कम्युनिकेशन

● दृश्य कम्युनिकेशन

● जन-संचार कम्युनिकेशन

● औपचारिक एवं अनौपचारिक कम्युनिकेशन

● अन्तर्वैयक्तिक एवं जन कम्युनिकेशन

कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने के कुछ टिप्स

तो चलिए हम आपको कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने के टिप्स बताते हैं। जिसकी वजह से आप अपने कम्युनिकेशन स्किल को बहुत अच्छी तरीके से बढ़ा सकते हैं और उसे अच्छी भी बना सकते हैं। सबसे ज्यादा जरूरी है कुछ बातें जिसकी लगातार प्रैक्टिस करने से आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल और अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकते हैं।

यह बात सभी जानते हैं कि हमारे अंदर अगर हम परिवर्तन लाएंगे तो ही हम बेहतर इंसान बन सकते हैं। आपको अपनी पर्सनैलिटी को उभारने में मदद करती है। हमारी बताई गई तरीकों से आप यह जान पाएंगे कि हमें कौन सी आदत खुद में डालनी चाहिए और कौन सी आदत जल्दी ही छोड़नी चाहिए।

अगर हमारी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हुई तो ही हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आजकल यह अच्छी नौकरी से लेकर अच्छे बिजनेस को बढ़ाने में मदद करती है। इसकी वजह से आप अपनी नीचे या अपने साथ काम कर रहे लोगों को अपने साथ काम करने के लिए ज्यादा प्रभावित कर सकते हैं। यदि आप किसी भी प्रकार का व्यवसाय करते हैं या फिर आप किसी तरह का कार्य करते हैं तो ऐसे में आपको अपने अंदर कम्युनिकेशन स्किल को अच्छी करने की जरूरत होती है।

अपनी बॉडी लैंग्वेज सुधारें

कम्युनिकेशन स्किल्स में लोग हमारी बॉडी लैंग्वेज पर ज्यादा ध्यान देते हैं। यह कम्युनिकेशन स्किल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जब आप किसी भी व्यक्ति से बात करते हैं, तो उस समय आपको अपनी बॉडी पर्सनालिटी अच्छी रखनी चाहिए। इससे सामने वाला आपकी बातों से प्रभावित होता है। तो सबसे ज्यादा जरूरी है आप अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ज्यादा ध्यान दें।

अगर आप किसी से कुछ कहना चाहते हैं या बोलना चाहते हैं तो यह बात आपकी बॉडी पर्सनैलिटी से साफ दिखाई देनी चाहिए। इससे सुनने वाला आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान देता है। यह आपका पहला और आखरी इंप्रेशन होता है किसी से भी बात करने का। बॉडी लैंग्वेज में बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें सही करना ज्यादा जरूरी होता है।

बात करने की प्रैक्टिस करें

कम्युनिकेशन स्किल को अच्छी बनाने के लिए आपको सबसे अच्छा वक्ता होना चाहिए। किसी भी चीज को ध्यान से पढ़िए उसे अच्छे से समझिए तभी आप उसके बारे में बोल सकते हैं। यदि आपको बोलने में थोड़ी सी भी संकोच हो तो अकेले में बोलने की प्रैक्टिस करें जिससे सामने वाले को यह ना लगे कि आपको बोलना नहीं आता।

इससे आप लोगों के सामने अच्छे से बोल पाएंगे। अलग-अलग चीजों पर हर दिन अभ्यास करें। सबसे पहले उस विषय को चुने जिसके बारे में आपको अच्छी अभ्यास हो।

अपने ऊपर भरोसा रखें

खुद पर भरोसा होना काफी जरूरी होता है, जिन लोगों में काबिलियत या मनोबल की कमी होती है, वह कभी कामयाब नहीं हो सकता है। जब अप किसी भी इंसान के सामने अपनी बात रखते हैं तो आपकों अपनी बातों पर भरोसा दिखाना जरूरी होता है। आपका यह मनोबल तभी दिख पाता है जब आपके अंदर खुद पर भरोसा हो। अगर आप कामयाब दिखते हैं, तो आप लोगों के बीच अपनी बात को सही तरीके से साबित कर सकते हैं।

आंखों में देख कर बात करें

हर कोई अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स को सुधारना चाहता है, तो आपको लोगों की आंखों में देख कर बात करना चाहिए। लोगों की आंखों में देख कर बात करने का मतलब आप लोगों को अपनी बातों पर विश्वास आसानी से दिला सकते हैं। यह लोगों से बात करने का सबसे अच्छा तरीका होता है।

अगर आप लोगों की आंखों में देख कर बात करेंगे तो इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है। और सामने वालों को आपकी बातें सुनना अच्छा लगता है। जब आप किसी भी कंपनी के मीटिंग में जाते हैं या आप किसी कंपनी में मीटिंग ले रहे होते हैं तो आपको सबकी आंखों में देख कर बात करना चाहिए।

अपने ज्ञान को बढ़ाएं

खुद की पर्सनालिटी को सुधारने के लिए हमें सभी चीजों का ज्ञान होना जरूरी होता है। इसके लिए सबसे आसान तरीका क्या है कि आप रोज न्यूज़ देखें, अखबार पढ़ें, हर प्रकार की किताब पढ़ें और लगातार छोटी से छोटी बातों पर ध्यान दीजिए। हमारे जीवन में इस समय क्या चल रहा है इस बात का खास ख्याल रखिए।

अच्छी फिल्म देखिए और ज्ञान भरी बातें पढ़ना ना भूले। यदि आपको सारी बातों की जानकारी होगी और आपके अंदर ज्यादा ज्ञान होगा तो आप लोगों से भी हर विषय में बात कर पाएंगे जिस वजह से लोग आपको पसंद करने लगेंगे। अगर आपको हर विषय का अच्छा ज्ञान होगा तो आपकी पर्सनैलिटी खुद बदलती नजर आने लगेगी।

तारीफ करना ना भूलें

लोगों को अपनी तारीफ सुनना काफी पसंद होता है। ऐसे इंसान बहुत कम ही होंगे जिन्हें अपनी तारीफ सुनना पसंद नहीं होगा। हम सबको अपनी तारीफ सुनना अच्छा लगता है। इसलिए हमें भी दूसरों की तारीफ करनी चाहिए।यदि कोई इंसान अच्छा काम करता है या कोई अच्छी बात बताता है तो उसके लिए हमें उसकी तारीफ हमेशा करनी चाहिए यह अच्छी कम्युनिकेशन के लिए जरूरी होता है।

किसी भी इंसान के बोलने के तरीके उसके कपड़े पहनने के तरीके काफी अच्छे हैं तो हमें उसकी तारीफ करनी चाहिए। इससे सामने वाला आपसे बात करने के लिए उत्तेजित होगा। हर इंसान में कोई ना कोई अच्छी आदत होती है। तो हमें उसकी उस आदत के लिए उसकी तारीफ करनी चाहिए हमेशा याद रखें हमें किसी भी इंसान की झूठी तारीफ नहीं करनी चाहिए जिससे उसे लगे कि आप उसकी झूठी तारीफ कर रहे हैं यह उन पर गलत प्रभाव डालती है।

ज्यादा से ज्यादा भाषा का ज्ञान प्राप्त करें

जब हमें ज्यादा से ज्यादा भाषा का ज्ञान होगा तभी हमारा कम्युनिकेशन अच्छा होगा। अगर हम एक ही भाषा में बात करते हैं तो हमारे बात करने के तरीके कुछ ज्यादा अच्छे या ज्यादा प्रभावशाली नहीं लगते। अगर आप चाहते हैं लोगों को हमारी बात करने के तरीके अच्छे लगे तो हम हैं हमारी भाषा मे अन्य भाषा का भी उपयोग करना चाहिए।

जैसे कि कभी-कभी कुछ लोग हिंदी भाषा के साथ-साथ इंग्लिश भाषा का भी उपयोग करते हैं। कभी-कभी ऐसी भाषा सामने वालों को सुनना ज्यादा अच्छा लगता है। इसलिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा भाषा सीखे और अपने कम्युनिकेशन स्किल को काफी अच्छा बनाएं।

करें

● एक अच्छे श्रोता बने और बोलने वाले पर ध्यान केंद्रित करें। संचार में स्पष्टता होने पर स्पष्ट करने के लिए जो कुछ आपने समझा है, उसका संक्षिप्त विवरण दें या फिर लिखे।

● अपनी बातचीत को अपने दर्शकों के अनुकूल बनाएं।

● आत्मविश्वास से व्यवहार करें और स्थिर और स्पष्ट आवाज के साथ संवाद करें।

● सरल और विनम्र भाषा का प्रयोग करें।

● लोगों को जज करने से बचें और अक्सर उनकी तारीफ करें।

● नकारात्मक विचारों को सकारात्मक तरीके से व्यक्त करें।

● रचनात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए खुले रहे हैं।

● विनम्रता से लेकिन दृढ़ता से 'नहीं' कहना सीखें।

ना करें

● जब कोई बात कर रहा हो तो उन्हें कभी बीच में ना रोकें यह उनके विचार प्रक्रिया को बाधित करता है और असभ्य हैं।

● अपनी संदेश को अधिक जटिल ना करें। कम संछेप और तकनीकी शब्दों का प्रयोग करें क्योंकि वह प्रभावी संचार के लिए बाधाएं हैं। बहुत अधिक भराव वाले शब्दों जैसे 'उम', 'उह' आदि के प्रयोग से बचें।

● सार्वजनिक रूप से आलोचना ना करें।

● चिल्ला के या तेज आवाज में बात ना करें।

● नकारात्मक बॉडी लैंग्वेज ना दिखाएं। भ्रभंग करने या क्रोधित दृष्टि देने से बचना चाहिए।

● सेल फोन या आने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लोगों की तुलना में अधिक महत्व न दे।

कॉन्क्लूज़न

आज की पोस्ट में आपने जाना की कम्युनिकेशन स्किल क्या है, और कम्युनिकेशन स्किल को कैसे बढ़ाते हैं। हमने आपको इस पोस्ट में जो भी टिप्स बताए हैं उन्हें अपने उपयोग में जरूर लाएं इससे आपकी कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनैलिटी बढ़ेगी। हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपकी और आपके सारे दोस्तों की मदद करेंगी।


अपनी राय पोस्ट करें

ज्यादा से ज्यादा 0/500 शब्दों