sakshi choubey
271 अंक
Quick Learner
MY name is Sakshi Choubey. I m a banker by profession. I love blogging I work as a writer in my part-time.i am an Indian girl.belongs to MP.
सुंदरराजन पिचाई, जिन्हें सुन्दर पिचाई के नाम से जाना जाता है, एक वरिष्ठ टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव हैं और वर्तमान में सर्च इंजन कंपनी गूगल में प्रोडक्ट मुखिया हैं सुंदर पिचाई के करियर में दो चीज़ें मील का पत्थर साबित हुईं | पहले उन्होंने जीमेल और गूगल मैप ऐप्स तैयार किए जो रातोंरात लोकप्रिय हो गए | उनके बिज़नेस आईडिया हमेशा प्रेरणा देते रहे है | हम कुछ विचारो पर चर्चा करेंगे जो हमेशा हमें प्रेरणा देते रहे है और आगे भी हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे |
15 सक्सेस मंत्र SUNDER PICHAI के विचार बिज़नेस सफल कैसे बनाए
अपना कंफर्ट जोन (comfort zone) छोड़ें:-सुंदर पिचाई ने पहले पॉइंट (point) में बताया है कि हम इंसान बहुत आलसी होते हैं हम जीवन में सफलता तो चाहते हैं और चाहते हैं कि हमें बहुत बड़ी सफलता मिले परन्तु क्या आपको पता है किसी भी सक्सेस (success) के बदले आपको कोई ना कोई उसकी कीमत चुकानी होती है ठीक उसी तरह जब आप बाजार में जाते हैं कोई सामान आप को खरीदना होता है तो उसके बदले आपको उसकी कीमत देनी होती है, आपको उसके बदले पैसे देने होते हैं |
ठीक उसी तरह जब आपको अपने जीवन में सफलता चाहिए होती है तो आप को उसके बदले कुछ कीमत चुकानी पड़ती है |और यह तभी संभव हो पाएगा जब आप अपने ComfortZone को छोड़ पाएंगे | आप एक बड़ी सक्सेस (success) ले पाए उसके लिए आपको अपने कंफर्ट जोन (comfort zone) को छोड़ना पड़ेगा |
आपका बिज़नेस आइडिया मैटर (business idea matter) करता है :-अगर आप एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं और बहुत अच्छा बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको अपनी बिजनेस के लिए अपने स्टार्टअप (start up) के लिए एक बहुत अच्छे आइडिया की जरूरत होती है क्योंकि बड़ी सक्सेस(success) के लिए बड़ा आईडिया होना बहुत जरूरी है आप के हौसले आपके ड्रीम आपकी सोच कितनी भी बड़ी हो अगर आपके idea में दम नहीं है तो सब कुछ बेकार है |
रिस्क लेना आना चाहिए :-सुंदर पिचाई ने अगला जो टिप्स बताया है आपको बिजनेस में सफल होने के लिए वह है कि आपको रिस्क (risk) लेना आना चाहिए | जी हां अगर आप बिजनेसमैन (businessman) हैं यह आगे बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि बिजनेस में रिस्क लेने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है उसके साथ साथ आपको यह भी पता होना चाहिए कि कब रिस्क लेना है और कब नहीं लेना है कितना लेना है और किस हिसाब से लेना है इसको कहते हैं कि एक calculated रिस्क..
हमेशा लंबे समय के लिए अपनी सोच को तैयार रखना चाहिए :-हम लोगो में एक आदत होती है जब हमें सफलता मिलने लगती है और हमें कुछ पैसे मिलने लगते हैं हमारे बिजनेस से तो हम थोड़े से आलसी हो जाते हैं और अपने बिजनेस के भविष्य के बारे में सोचना कम कर देते हैं या बंद कर देते हैं उस स्थिति में आगे चलकर हमें दिक्कतें आने लगती हैं ऐसा ना करें |
रोजाना कुछ ना कुछ नया करते रहें :-जब हम किसी काम को सीखते हैं तो अपनी पूरी एनर्जी उसमें लगा देते हैं उस काम को सीखने के लिए कि इस काम को मैं बेहतर कैसे कर सकता हूं और जब वह काम आपको आ जाता है या आप उसमें कुछ एक्सपर्ट होने लगते हैं तो आपके अंदर का जो इंसान होता है वह फिर कुछ नया सीखने के लिए और कुछ नया करने के लिए हमेशा तैयार नहीं रहता है किंतु ऐसा नहीं करना चाहिए अगर हमें बहुत लंबे समय के लिए मार्केट में जमे रहना है तो हमें कुछ ना कुछ रोजाना नया करना होगा नया सीखना होगा |
जिस काम को हम करते हैं उसकी हमें आदत होनी चाहिए :-आपने सुना ही होगा कि जो काम इंसान को आता है उसी काम में आगे बढ़ना चाहिए उसी काम में जॉब करनी चाहिए उसी काम में बिजनेस करना चाहिए और जिस काम में आपको खुशी मिलती है वही काम करें क्योंकि वह आपकी आदत बन जाएगी और फिर आपको अपनी जिंदगी में एक पल भी ऐसा नहीं लगेगा कि आप कोई काम कर रहे हैं क्योंकि जब इंसान यह समझने लगता है कि वह काम कर रहा है तो तब से उसके काम में क्वालिटी कम होने लगती है तो हमेशा ऐसा काम चुने जिसकी आपको आदत है या जो आप काम आसानी से कर सकते हैं |
अपने ऊपर आत्मविश्वास रखें :-इस दुनिया में लोगों ने बहुत बड़े बड़े काम किए हैं और दुनिया के लोगों को विश्वास नहीं हुआ, यार यह काम इस आदमी ने कैसे कर दिया है और आपने भी अपने आसपास ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा होगा कि जिन पर आपको बिलकुल भरोसा नहीं था यकीन नहीं था क्या कभी आपने ऐसा सोचा भी नहीं था कि यार यह आदमी ऐसे कर जाएगा |
आप कुछ बार विफल हो सकते हैं, लेकिन यह ठीक है आप कुछ सार्थक प्रयास करते हैं तो आप बहुत कुछ सीखते हैं:- हर असफलता हमें नया अनुभव का अहसास कराती है, हमेशा अपने प्रयास करते रहना चाहिए, सीखना हमारे हाथ में है, जीतना हमारी मेहनत पर छोड़ दे |
एक व्यक्ति जो खुश है वह इसलिए नहीं कि उसके जीवन में सब कुछ सही है, वह खुश है क्योंकि उसके जीवन में हर चीज के प्रति उसका दृष्टिकोण सही है :- सही दृष्टिकोण निश्चित रूप से आपकी जिंदगी को प्रभावित करता है, हमें हमेशा सही दिशा देता है जो हमें सही रास्ते पर ले जाती है |
ऐसे लोगों के साथ काम करना हमेशा अच्छा होता है जो आपको अपने बारे में असुरक्षित महसूस कराते हैं इस तरह आप लगातार अपनी हदो को आगे बढ़ाते रहेंगे :- हमारे आस पास ऐसे लोगो को रखना कही न कही आपको फायदा दे सकता है आपकी कमियों को आप समझ कर उसमे सुधार कर सकते है |
अपने आप को असुरक्षित महसूस करने दें, यह आपको व्यक्तिगत रूप से विकसित होने में मदद करेगा:- खुद के लिए एक असुरक्षित माहौल एक चुनौती होती है जिसे सकारात्मक रूप से अपनी जिंदगी में ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार करे |
सम्मान के बैज के रूप में अपनी विफलता को पहने :- सम्मान हमें हर जगह मिलेगा यह जरुरी नहीं है परन्तु नहीं मिलना कोई बुरी बात नहीं सफलता की सीढ़ी है एक तरह की जिसे सकारात्मक नजरिए से समझ कर आगे बढ़ना है जिंदगी में |
यदि आप एक सच्चे लीडर हो तो आपको सिर्फ अपनी सफलता पर ध्यान देने के साथ दुसरो की सफलता पर भी ध्यान देना जरुरी है :- हमारी सफलता और दूसरे की सफलता के ऊपर यह विचार बहुत गहरा है सच्चे लीडर की तरह हमेशा दुसरो की काबिलियत को भी समझ कर जिंदगी में आगे बड़े कोई इंसान कमजोर नहीं है बस उसकी कोई तो कमजोरी होती है पहचाने और आगे बड़े |
जीवन में प्रतिकिया देने के बजाय जवाब देना सीखे :- जीवन में जरुरी नहीं हमेशा आप बात का जबाव बात से देंगे, लड़ाई का जबाब लड़ाई से दे, कारन पर विचार करे प्रतिक्रिया की बजह करारा जबाब तैयार करे समय के साथ उसे दे दे |
अपनी सीमाओ से निकलकर आगे बढिए।:- अपने आप को सिमित न करे नहीं तो हम कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे |