sakshi choubey
271 अंक
Quick Learner
MY name is Sakshi Choubey. I m a banker by profession. I love blogging I work as a writer in my part-time.i am an Indian girl.belongs to MP.
हर इंसान अपने आप में अलग (Unique) हैं। जो गुण आपके अंदर है, जरुरी नहीं की वह दूसरों में भी हो| हर इंसान में कुछ न कुछ अलग बात होती ही है कुछ आदते जो हम सिर्फ दुसरो को देखकर ही सीखते है |सीखने को तो बहुत सी अच्छी बातें हम दूसरों से सीख सकते हैं । हमारे पास कान है बातों को फिल्टर करके केवल अच्छी बातों को दिमाग तक पहुँचाने के लिए और दिमाग है इन पर विचार करने के लिए । हमारे ऊपर निर्भर करता है की हम कैसे किससे क्या सीख सकते है ?
कोई भी इंसान यदि आपके संपर्क में है तो यकीन मानिए वह आपको कुछ न कुछ तो सीखा ही देगा, हर इंसान के पास अपना दिमाग है और वह एक काम को अलग-अलग तरह से करने को मजबूर कर सकता है | हम कुछ ऐसे बिन्दुओ पर विचार करते है जो हमें मदद करेगा आपको सिखने में :-
सीख-1:- हमें दूसरों की असफलताओं से सदैव सीखना चाहिए कि आखिर इस असफलता के पीछे कौन से कारण थे, हो सकता है उसने जो गलती की है वह आने वाले समय में आपसे भी हो जाए | असफलताओं के बाद हमें अपनी शक्तियों और कमियों का पता चलता है ताकि हम अपनी कमियों को शक्तियों में बदल सकें| हमेशा दुसरो की असफलता से सीख ले, अपनी जिंदगी में उस गलती को दोहराए नहीं इससे आपका समय बचेगा, मेहनत बचेगी और आप सफलता की और पहला कदम आसानी से रख लेंगे |
सीख 2:-यदि हर इंसान अपने अंदर अच्छा बदलाव करता है तो यह संसार अपने आप ही बदल जायेगा। यह जीवन एक सफर की तरह है, इसलिए बिना किसी परवाह के इसका आनंद उठाते हुए और अपनी गलतियों से सीख लेते हुए आगे बढ़ें। कठिनाइयाँ, समस्याएँ और असफलताएँ जीवन की यात्रा का हिस्सा है जिसके बिना जीवन अधूरा है| दुसरो के सम्पर्क में रहकर उनसे सीखना चाहिए-वह अपने कठिन समय में क्या करते है, असफलता का सामना कैसे करते है, उसके बाद भी धैर्य का हाथ थाम कर कैसे वह पुनः कार्य की शुरुआत करते है |
सीख 3:-अनुभवी लोगो के साथ रहना आपको जिंदगी मे हमेशा काम आएगा, अनुभव हमेशा इंसान का सबसे अच्छा मित्र होता है हमेशा आपका साथ देता है परिस्तिथि कैसी भी हो, अनुभवी लोग हमेशा ज्ञानी होते है उन्हें पता होता है कौन सी समस्या से कैसे निकला जाता है आपकी जिंदगी की लगभग 90% सीख आपको उन्ही लोगो से मिलती है इसलिए ऐसे लोगो का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए|
सीख 4:- हमेशा हर व्यक्ति का सम्मान करे बड़ो से लेकर बच्चो तक का सम्मान हमें करना चाहिए ताकि वो हमारे साथ खुश रहे अगर आप उनके साथ आरामदायक महसूस कर रहे है तभी आप उनके कुछ सीख पाएंगे, सम्मान ऐसी कला है जिससे आप किसी का भी दिल जीत सकते है जो आपको हमेशा जिंदगी में काम आएगी, वो इंसान हमेशा आपको भी सम्मान देगा, उससे जिंदगी की अच्छी सीख मिलेगी जो आपको कभी न कभी काम आएगी ही आएगी |
सीख 5:- हमेशा सच बोले, सभी को वैसे तो अपनी तारीफ करने वाले लोग अपने आस पास पसंद होते है परन्तु अगर आप किसी से कुछ सीखना चाहते है तो उसके साथ सच्चाई से रहे, झूठ बोलकर आप उसे खुश तो कर सकते है परतुं उसका विश्वास नहीं जीत पाओगे इसलिए, किसी भी रिश्ते के पौधे को सच्चाई से सिंचित करे ताकि वह पेड़ बनकर आपको उसे के अनुरूप फल दे |
सीख 6:-अगर हमें किसी और से कुछ सीखना है तो एक बात याद रखने की बहुत जरूरत की हमें सामने वाले व्यक्ति से हमेशा बात सही अंदाज में करना होगा ताकि उसका बात करने का तरीका भी आपके साथ सही हो, इससे आपकी वार्तालाप हमेशा अच्छी रहे |
सीख 7:- अगर आपको किसी से कुछ सीखना है तो सुनना भी सीखना पड़ेगा अगर हम अपनी बात ही सबको बताएंगे सुनाएंगे दुसरो की बात को रुचिपूर्वक नहीं सुनेंगे तो हम समझ नहीं पाएगे और अगर हम किसी चीज को समझे नहीं तो सीखना तो मुश्किल हो जाएगा |
निष्कर्ष :- ऊपर दी गई सीख आपको मदद तो करेगी परन्तु सीख भी इंसान को 2 तरीके की मिलती है अच्छी और बुरी | अब ये आपके मनोस्तिथि से समझना होगा क्या सही है और क्या गलत है| हमें प्रिज्म की तरह बनना है हमेशा जिंदगी में, जैसे वो एक सफ़ेद रंग को अलग-अलग विभक्त कर देता है हमें भी जिंदगी में अच्छे और बुराई को समझना पड़ेगा |