Pallavi Thakur
657 pts
Motivator

अपने मन के भावों को काग़ज़ पर उकेर कर संजो लीजिए!

नमस्कार! मैं आकाशवाणी की युवा कलाकार हूँ। लेखन एवं हिंदी भाषा में मेरा अत्यधिक रुझान है। इस रुचि को एक ब्लॉगर के रूप में साकार करने के की कोशिश है।

आज का यह लेख कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों, और उनके अभिभावकों के लिए है। हम देने जा रहें हैं वो सुझाव, जो सफल होने में आपकी मदद करेंगे :


✴ सोशल मीडिया का सीमित इस्तेमाल

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कई युवा सोशल मीडिया में इतने डूब गए हैं कि वह इस चक्कर में अपना सारा कीमती वक्त गवा रहे हैं। दोस्तों, किसी भी चीज़ की अतिशयोक्ति हानिकारक है। पूरा दिन चैटिंग में बिताने वाले युवा सबसे महत्वपूर्ण समय बर्बाद कर देते हैं। अगर आप इसे बंद नहीं कर सकते, तो इसका समय निश्चित करें। उसके अलावा यहां समय नष्ट ना करें। बचे हुए समय को लक्ष्य प्राप्ति में लगाएं I

✴ समय प्रबंधन :

अक्सर बच्चे पूरा दिन कॉलेज में बिता दिया करते हैं। पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेना अच्छी बात है, पर इसमें समय की सुध खो देना बहुत बड़ी गल्ती साबित हो सकती है। कई छात्र कहते हैं कि यही तो मजा़ करने के दिन है, पर दोस्तों, यही भविष्य बनाने के भी दिन हैं। यह समय अगर हाथ से चला गया, तो लौट कर नहीं आएगा। इसीलिए अपने समय को प्रबंधित करें। हर चीज़ का समय तय करें और सबसे बड़ी प्राथमिकता पढ़ाई को ही बनाएं ।

✴ संगति :

कॉलेज में दोस्तों के घेरे बहुत बड़े होते हैं। वहां मित्र का मित्र भी मित्र बन जाता है। ऐसे में हमें मित्रों की संख्या नहीं, गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे लोगों की संगति में रहे जो आपको सदैव कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करें। ऐसे दोस्तों से बचकर रहें जो केवल आपका समय नष्ट करने में लगे रहते हैं।

नशे को कहें "ना" :

यह उम्र बहुत नाजुक होती है, जहाँ भटकने के आसार होते हैं। इसीलिए नशे से सदैव दूरी बनाकर रखें। सिगरेट, शराब, ड्रग्स से स्वयं भी दूर रहें और दूसरों को भी दूर रहने की सलाह दें।

Posts

Services

No record found.

Opinions

No record found.

My Topic

My Group

0 comment

No Comments Yet