Pallavi Thakur
657 pts
Motivator

अपने मन के भावों को काग़ज़ पर उकेर कर संजो लीजिए!

नमस्कार! मैं आकाशवाणी की युवा कलाकार हूँ। लेखन एवं हिंदी भाषा में मेरा अत्यधिक रुझान है। इस रुचि को एक ब्लॉगर के रूप में साकार करने के की कोशिश है।

निजी एवं सामाजिक जीवन में संचार का महत्व

वह संचार ही है, जो रिश्तों को सवाँरता या बिगारता है। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने प्रियजनों से प्यार तो करते हैं, पर जताते नहीं। इस प्रकार हम मन की भावना को मन में ही रख लेते हैं। आपके प्यार न व्यक्त करने के कारण, सामने वाले के मन में भ्रांति और शंका विकसित हो जाती है। परिणाम स्वरूप रिश्तों में गलतफेहमी आ जाती हैं और वे कमज़ोर हो जाते हैं। यह सब केवल संचार के अभाव के कारण होता है। अच्छा संचार ही रिश्तों में प्रेम व विश्वास का आधार है। चाहे वह दोस्त हों, परिवार हो, पड़ोसी या रिश्तेदार हों, संचार द्वारा ही सभी रिश्तें बरकरार रहते हैं।

विचारों का स्थानांतरण

संचार द्वारा ही विचारों का आदान प्रदान मौखिक, लिखित, या अशब्दिक साधनों से किया जाता है। यदि संचार न हो तो विचारों का आदान प्रदान असंभव है। चाहे व्यवसाय हो, संगठन हो, संबंध हो, संसार में चलित हर गतिविधि के पीछे संचार तंत्र है । अच्छे संचार द्वारा ही सही और सटीक विचार ग्रहण एवं प्रेषित किये जाते हैं। यदि संचार की गुणवत्ता थोड़ी भी कम हुई तो अस्पष्ट और अनुपयुक्त विचारों का स्थानांतरण होता है।

व्यवसायिक जीवन में संचार का महत्व

इसमे कोई दो राय नहीं है कि व्यवसाय पूर्णतः संचार पर टिके हैं क्योंकि व्यवसाय में हर गतिविधि निर्देशों के आदान प्रदान पर निर्भर होती हैं। वही व्यवसाय उन्नत होता है जो अपने ग्राहकों से अच्छा संपर्क स्थापित कर पाता है।

नेतृत्व स्थापित करने के लिए संचार का महत्व

एक अच्छा नेता वही होता है, जो बोलने की कला में निपुण् हो। वे नेता बहुत लोकप्रिय होते हैं, जिनका जनता से उत्तम संचार हो। लोग बातें सुन कर ही प्रभावित होते हैं। इसीलिए संचार नेतृत्व स्थापित करने के लिए सबसे ज़रूरी है।

Posts

Services

No record found.

Opinions

No record found.

My Topic

My Group

0 comment

No Comments Yet