आत्मविश्वास सफलता के लिए जरूरी है

आत्मविश्वास सफलता के लिए जरूरी है.jpg

हम जीवन में कई बार असफलताओ से बहुत निराश हो जाते है। हमे ऐसे समय प्रेरणा की वैसी ही जरूरत होती है जैसे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है। ये प्रेरणा हमारे जीवन को एक नई दिशा देती है। हमें बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है और हम एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य की ओर निकल पड़ते है।

एक बार एक व्यक्ति खेत से होकर गुजर रहा था। उसने देखा कि किसान ने खेत जोतने के बाद बैलो को कमजोर खुटे से बंधी एक पतली रस्सी से बाँध दिया। सभी बैल आराम से बैठकर घास खा रहे थे। जब उस व्यक्ति ने किसान से पूछा कि ये बैल आसानी से रस्सी तोड़कर भाग सकते है, तुम इन्हे मजबूत खुटे और रस्सी से बांधकर क्यों नहीं रखते ? तो किसान ने हंसकर जबाब दिया कि मैं इन बैल को तब से उसी रस्सी और खुटे से बांध रहा हूँ जब ये बहुत छोटे और बछड़े थे। आज भी ये बैल यही सोचते है कि रस्सी और खुटे ने उन्हें बहुत मजबूती से पकड़ रखा है और वे आज भी आजाद नहीं हो पाएंगे। बस इसी मानसिकता के कारण बैल कभी भी भागने की कोशिश नहीं करते और हमेशा इसी प्रकार बंधे रहते है।

इस कहानी से यह प्रेरणा मिलती है कि दुनिया हमें कितना भी हतोत्साहित करने की कोशिश करे, कितना भी बांधने का प्रयास करे हमें अपने आप पर विश्वास होना चाहिए। यदि हम आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करेंगे तो हमें सफलता जरूर मिलेगी।

Leadership skills कैसे प्राप्त करें

Leadership skills कैसे प्राप्त करें.jpg

Leadership skills -

Leadership skills प्राप्त करने के लिए कुछ टिप्स इस प्रकार से हैं

ईमानदारी -

ईमानदारी सबसे ज्यादा ज़रूरी हिती है किसी भी कार्य को लेे कर किसी भी चीज में अगर आप ईमानदारी से कम करते हैं तो आपको सफलता ज़रूर मिलती है I ईमानदारी जिसके भी पास होती है चाहे वो कोई व्यक्ति हो, कोई ब्रांड हो, कोई कंपनी हो, तो उसकी एक अलग ही चमक होती है।

प्रतिनिधि -

एक अच्छे leadership की खास बात यह होती है कि जब वह कोई काम कर रहा है तो वह उसी काम में अपना 100% लगा देता है I

आत्मविश्वास -

आत्मविश्वास रखना सबसे ज्यादा ज़रूरी होता है यदि हमें खुद पर और खुद के कार्य पर पूरा भरोसा रखते है तो कोई दिक्कत नहीं हो सकती आत्मविश्वास के साथ काम करने से सफलता ज़रूर मिलती है।

प्रेरणा -

प्रेरणा वह है जो किसी दवाई से कम नहीं है यह हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन है वह समस्या जो आपके कार्य में रुकावट ला रही है । एक अच्छी प्रेरणा से आपको आपकी ज़िन्दगी सफल बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

रचनात्मकता -

रोज़ एक नई बात के बारे में सोचे और उसको करने के लिए एक नया विचार लाएं, कुछ नया सोचे वो तरीका जो बहुत सारे लोग ला चुके है उसपे ना सोच कर कुछ नया सोचना और उसको करने की कोशश करना यह रचनात्मकता होती है।

जिम्मेदारियां -

अगर आप किसी कार्य को कर रहे है तो उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ करें कुछ बेहतरीन ज़िम्मेदारियां लें जब सुबह उठे तभी यह फैसला ले लें कि आज आपको कौन कौन से काम करने हैं और उसे अच्छे से पूरा करें।

प्रतिक्रिया -

अगर आप किसी टीम के मेंबर है तो आप अपना करने के साथ साथ दूसरे के कामों का भी feedback देना ना भूलें।