हार्डवर्क और डिसिप्लीन कैसे प्राप्त करें?

हार्डवर्क और डिसिप्लीन कैसे प्राप्त करें?.jpg

सफलता पाने के लिए क्या चाहिए?

अच्छी किस्मत??..

नहीं!

सफलता किस्मत पर निर्भर नहीं करती।

अनुशासन एवं कड़ी मेहनत ही सफलता के स्तंभ हैं। बिना इसके सफलता की राह मुश्किल है। आइये जानें कि किस तरह आप डिसिप्लिन और हार्ड वर्क को अपने जीवन में उतार सकते हैं :

अनुशासन कैसे प्राप्त करें??

✴ नियम बनाएं और पालन करें।

नियमों का पालन अनुशासन की पहली सीढ़ी है। अपने लक्ष्य के अनूसार नियम बनाएं। पूरे दिन को नियम बद्ध करें। मतलब एक रूटीन बनाएं। बेहतर होगा कि सब कुछ लिख लें और कमरे की दीवार पर चिपका दे ताकि वह आपको याद आता रहे।

✴ अपनी दिनचर्या पर सख़्त बने रहें।

नियम बनाना आसान है, पर उसका पालन करना कठिन। अपने मन पर नियंत्रित रखें। जब भी मन भटकने लगे, तो उसे समझाएँ और किसी भी परिस्तिथि में नियमों की अनदेखी न करें।

✴त्याग

अनुशासित जीवन में आपको कई इकछाओं का त्याग करना होगा। घूमने फिरने, टीवी दखने की इक्छा का त्याग करके ही अनुशासित हुआ जा सकता है।

परिश्रम के लिए अपनाएं ये रास्तें :

✴ लक्ष्य पाने की इक्छा को प्रबल करें।

अपने सपनों को साकार होता देखने की इक्छा को इतना प्रबल करें, कि वो आपको चैन से बैठने न दें। जब दिन रात आपके मन में लक्ष्य पाने का जुनून होगा तो स्वतः ही आप उसे पाने के लिए मेहनत करेंगे।

✴ बनाएं "डेड लाइन"

डेड लाइन का अर्थ है समय सीमा, कोई भी कार्य करने की एक निश्चित अवधि। जब आप समय सीमा में बंधे होंगे, तब आपको डेड लाइन पूरी करने के लिए मेहनत करनी ही होगी। धीरे-धीरे काम बढ़ाते जाएँ।

✴ मेहनती लोगों की संगति करिए।

आपके आस पास का माहौल आपके विचारों पर गहरा असर डालता है। इसीलिए ऐसे लोगों के साथ रहें, जिनसे हर पल आपको परिश्रम करने की प्रेरणा मिलती रहे।

विफलताओं से कैसे निपटें

विफलताओं से कैसे निपटें.jpg

गलतियां करने से और विफलताओं से लोग बहुत डरते हैं। कितनी अजीब बात है न! हम सफल तो होना चाहते हैं, लेकिन "उस रास्ते यदि असफलता का सामना करना पड़ा", यह ख्याल आते ही हम कोशिश करने से भी पीछे हट जाते हैं।

क्या विफलताएँ इतनी बुरी हैं?

अगर आप भी ऐसा सोंचते हैं तो यह उदाहरण देखिये। क्या आपने कभी किसी बच्चे को देखा है, जो बिना गिरे चलना सीख गया हो। नहीं न!

चलना सीखने के लिए गिरना ज़रूरी है। ठीक उसी तरह असफलता से दो चार हुए बिना आप सफल नहीं हो सकते।

हाँ, ये सच है कि विफलताएँ हमें निराश करती हैं। लेकिन कई ऐसे तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप विफलताओं से निपट सकते हैं :

✴ असफलता को स्वीकार करें।

बिना गिरे चलना नहीं सीखा जा सकता है। अर्थात् ये माने कि असफलता और सफ़लता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इनसे डरें नहीं, बल्कि मजबूती से सामना करें।

✴ असफलता में छिपी हैं सफलता की जड़ें।

विफलताएँ हमें बहुत बड़ी सीख दे जाती हैं, जिन्हें अगर आपने पहचान लिया तो सफ़लता का स्वाद दोगुना हो जाएगा। उन सीखों और सबकों को पहचाने। आपकी योजना में कहाँ और क्या कमी थी उसे देखें और फिर से शुरू करें।

✴ असफलता को ईश्वर की परीक्षा समझें

ऐसा माने कि असफलता आपकी कसौटी है। जब भी परिस्तिथियां प्रतिकूल हों, तब मुस्कुराये और कहें, "मैं सफल हो कर रहूँगी"।

✴ सावधानी कभी न छोड़ें, तैयार रखें बैकअप योजना।

यह पहले से सोंच कर रखें कि यदि आपकी योजना विफल हो गयी, तो आप बैक अप योजना पर काम शुरू कर देंगे। यह तरीका नतीजे के लिए पहले से तैयार रहना है।इससे न आप निराश होंगे, न आपका काम रुकेगा।

सफल लोग लक्ष्य कैसे तय करें।

सफल लोग लक्ष्य कैसे तय करें.jpg

सफल लोग लक्ष्य कैसे तय करते हैं-

हर सफल इंसान की सिर्फ एक कहानी होती है, वो चाहे डॉक्टर हो या इंजीनियर हो या अधयापक हो या किसी भी जगह हो या वो किसी और प्लेटफॉर्म पे हो। सबका सिर्फ एक तरीका होता है वह अगर उसको अच्छे से तय करके आगे बढ़े तो उसे कोई परेशानियां नहीं होंगी।

वो ये है-

1- मेहनत

2- लगन

3- नियति

ये तीनो नियम हर सफल इंसान की पहचान होती है या ये तीनो नियम किसी भी साधारण मनुष्य को एक सफल या कामयाब इंसान बना सकती है, वो चाहे जो रास्ते हो। जिसको तय करने से आपको आपकी ज़िन्दगी में कुछ कठिनाइयों से बच जाना पड़ेगा।

अगर आप मेहनत करते है और उसमें लगन नही है तो कभी-कभी हम अपने लक्ष्य तक नही पहुँच सकते। और उसी तरह नियति भी एक खास और महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

हर सफल होने वाला इंसान अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से पहले वो सभी बेसिक चीजों को एकत्रित करता है और अपना बेस सही करता है। और हर दिन वह उस प्रतिक्रिया को दोहराता है जो वो एकत्र किए होता है।और फिर वह उसके मुुताबिक अपना कार्य करता है जब हमे किसी चीज की बेहतर जानकारी होगी तो वह हमारे लिए आसान होगा।

मेहनत, लगन, नियति के साथ-साथ एक सफल इंसान अपने पूरे दिन की एक दिनचर्या बनाता है जिसे हम टाइम टेबल कहते है। और वह उसी दिनचर्या के मुताबिक आने कार्यशैली को जारी रखता है।

अगर आपके अंदर मेहनत करने का जज्बा है तो आपके सामने कितना भी बड़ा कार्य कितना भी मुश्किल कार्य क्यों ना आ जाए आप ज़रूर कर लेंगे।

सफल लोग हमेशा अपना एक उचित लक्ष्य तय करते हैं वह तब तक उसे पाने के लिए मेहनत करते हैं जब तक उसे पा नहीं लेते।

एक दिन में सफलता कैसे पाएं

एक दिन में सफलता कैसे पाएं.jpg

एक दिन में सफलता पाने के तरीके -

अपने लक्ष्य में इस प्रकार लग जाओ कि बस आज मेरी ज़िन्दगी का आखिरी दिन है शायद मैं कल ना रहूं और आज एक ही दिन में मझे अपना हर कार्य पूरा करना है I यकीन मानो आपको सफलता से कोई नहीं रोक सकता I ये माना कि काफी दिनों के प्रयास लोगो के लिए अच्छे साबित होते हैं I पर कई बार सिर्फ एक दिन में ज़िन्दगी बदल जाती है।

कुछ ऐसा आइडिया लगाओ जहां वक्त की नहीं सिर्फ दिमाग की जरूरत हो।

कुछ ऐसा सोचो जिससे कि बस एक दिन में ही वो पूरा हो जाए।

अपने अंदर की पूरी कलाओं को बाहर निकाल के रख दो उसका इस प्रकार इस्तेमाल करो कि लोग देख कर सिर्फ अंदाजा लगाए की यह कैसे हो गया।

जहां चाह है वहीं राह है अगर चाह लो तो एक दिन में दुनिया पलट सकती है।

सफलता के लिए समय नहीं कठिन परिश्रम ज़रूरी है यदि हम कोई इम्तेहान देते हैं तो भले हम साल भर पढ़े हों पर जो एक दिन पहले की पढ़ाई होती है इम्तेहान देते समय सबसे ज्यादा वहीं याद आती है।

यदि हम खुद पर विश्वास रखें तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं हां मुश्किल ज़रूर हो सकता है पर उस मुश्किल को आसान बना के सफलता तक पहुंचना यही एक होनहार की पहचान है।

यदि आपने ठान लिया है कि आपको सफलता हासिल करनी है तो करनी है फिर आपको इस बात से कोई भी नहीं रोक सकता, सफलता को हासिल करने के लिए पूरी ज़िन्दगी भी छोटी पड़ जाती है और एक दिन भी काफी होता है।

एक दिन में 24 घंटे होते हैं अगर हम इसे फालतू तरीके से बिता दे तो बहुत कम है किन्तु हम इस एक दिन में कुछ ऐसा करें जो हम बरसों से करने को सोच रहे थे पर कभी कर नहीं पाए।

इंसान की अक्ल ही उसकी सबसे बड़ी दुश्मन होती है.png

सफलता के लिए खुद पर विश्वास करें

26.jpg

सफल होने के लिए यह महत्वपूर्ण हो गया है कि अपने आप पर विश्वास करना जो आप कहते हैं और आप जो करते हैं उस पर विश्वास करना महत्वपूर्ण है। जो लोग विश्वास करना छोड़ देते हैं वे सचमुच खुद से नफरत करने लगते हैं आपको दूसरों से अपनी तुलना करने की जरूरत नहीं है ।

खुद पर विश्वास

आपको बस अपने अंदर अपनी आत्मा को गहराई से देखने की जरूरत है और जब तक आप इसे प्राप्त नहीं करते तब तक इसे ढूंढते रहें आपको अपने अंदर विश्वास की चमक को दोगुना करने कि जरूरत है । आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है । आपको विश्वास के साथ मेहनत करने की आवश्यकता है।

विश्वास की प्रेरणा

1. धन के मामले में नहीं बल्कि गुण कर्म और विचारों के मामले में सबसे अमीर हैं विश्वास।

2. रास्ता चाहे कितना भी कठिन क्यों न हो रास्ते में कितनी भी रुकावटें आए बस कभी हार मत मानो।

3. इस मार्ग में वह शक्ति है जो आपको उस चीज़ से ढालती है जो आप होना चाहते थे।

4. प्रेरणा सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जो आपको जीवन में चलने के लिए आवश्यक है।

5. यदि आप अपने आप को हमेशा के लिए प्रेरित रखना चाहते हैं हमेशा सकारात्मक विचार ही रखें।

6. अपना जुनून ढूंढना शुरू करें वह चीज जिसे आप करना पसंद करते हैं ।

कुछ लोगों के लिए यह कार्य आसान हो सकता है जबकि अन्य के लिए यह काफी कठिन हो सकता है जिसकी वजह विश्वास है । अब यह आप पर है आप कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे आप अपना सच्चा जुनून ढूंढना चाहते हैं जिस राह पर कुछ बड़ा होता है वह कभी आसान नहीं होता । इस राह पर आपको कई असफलताएं कई नुकसान भी झेलने पड़ेंगे क्योंकि सफलता की एकमात्र कुंजी विश्वास है ।

विकास की योजना सफलता की ओर ले जाती है

28.jpg

योजना केवल परियोजना या व्यवसाय प्रबंधन से ही नहीं बल्कि हमारे जीवन के हर पहलू से संबंधित है। चाहे आप एक व्याख्याता, संगीतकार, निर्देशक, पत्रकार या एक उद्यमी हों, आपको जो कुछ भी करना है उसमें सफल बनने के लिए योजना बनाने की आवश्यकता है यह आपके लक्ष्यों या उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए किया जाता है उन्हें प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार करने व आवश्यक साधनों को व्यवस्थित करने की आवश्यकता होती है।

सफल योजना

यदि आप अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं या एक नई व्यवसाय लाइन स्थापित करना चाहते हैं, तो पर्याप्त रूप से योजना बनाना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ज्ञान, राजस्व, पदोन्नति के मामले में हर कोई सफल होता है अगर आपको विकसित होना है तो सबसे विकास कि योजना बनाकर आप सफलता के लिए प्रेरित हो सकते हैं।

विकास की योजना

1. उचित योजना के कई लाभ हैं किसी भी पेशे में जाने से पहले आपको विचार करने मे मदद करती है।

2. यह अनुमान लगाने में मदद करती है कि हमारी इच्छित योजनाओं को प्राप्त करने के लिए क्या किया जाना चाहिए।

3. यह उन जोखिमों की पहचान करता है जो अवसर या हमारे जीवन या व्यवसायों के लिए खतरा बन सकते हैं।

4. यह आपके भविष्य के उद्देश्यों के लिए वित्तीय आवश्यकता को निर्धारित करने में मदद करता है।

5. विकास की योजना स्वचालित रूप से सफलता की ओर ले जाती है।

6. आपको ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने व्यवसाय को विकसित करने की आवश्यकता होती है

7. हर विकास एक सफलता का भाग होता है चाहे वह छोटा हो या बड़ा।

योजनाओं का पता लगाकर पूरी तरह से अनुसंधान करना जरूरी है यह अनुमान लगाने में मदद करेगा कि आने वाले वर्षों में आपको कहां और क्या हासिल करना है।