Amit Kumar
7 अंक
Rising Star

समय और ऊर्जा का सदुपयोग आपकी जिंदगी बदल सकता है

नमस्कार मित्रों! इस लेख पर आपका स्वागत है।

हमारे जीवन में समय और ऊर्जा का महत्व बहुत अधिक है। इन दोनों का सही या गलत उपयोग बेशक हमारे जीवन को बदल सकता है। अपने समय और ऊर्जा का हम जिन भी चीजों में निवेश करते हैं वही चीजें हमें हासिल हो जाती है। आपने यदि खुशी और प्यार इकट्ठा किया है तो आपने खुशी और प्यार देने वाले कामों में निवेश किया है। और यदि आपने परेशानियाँ इकट्ठी की हैं तो आपने नकारात्मक कामों में अपने समय और ऊर्जा का निवेश किया है।

मनोविज्ञान के साथ-साथ आज का आधुनिक विज्ञान भी कहता है कि जिस तरफ हम अपनी ऊर्जा को लगा देते हैं उसी तरफ नये निर्माण शुरु हो जाते हैं। ऊर्जा, हमारी वह शक्ति है जिससे हम दिनभर के सैकड़ों काम करते हैं। अपनी ऊर्जा को बेमतलब के कामों की बजाय सार्थक कामों में निवेश कीजिए। और जीवन में सफलता रूपी मीठे फलों को खाइये।

समय से मतलब हमारी जिंदगी की एक-एक मिनट है और यह कभी भी नहीं रुकता। समय के साथ-साथ हम धन, पद और प्रतिष्ठा पाते हैं लेकिन इनका महत्व समय के महत्व से काफी कम है।

आप धन से बीते हुए समय की एक सेकंड भी वापस नहीं ला सकते।

समय के सदुपयोग के लिये आप समय-प्रबंधन की बारीकियों को सीख सकते हैं। छोटे-छोटे व्यर्थ के कामों से समय को बचाना चाहिए। और उसे सही कामों में निवेश करने से आपकी आने वाली जिंदगी में सकारात्मक बदलाव होंगे।

यदि आप एक विद्यार्थी हैं तो आपको अपने समय का थोड़ा भी अंश बेकार नहीं जाने देना चाहिए। विद्यार्थी के लिये समय का सदुपयोग विद्यार्जन करने मे ही है। अन्य किसी भी व्यवसाय के लोगों को अपने पास एक टू-डू लिस्ट जरूर रखनी चाहिए। भविष्य में हम इन विषयों पर विस्तार से चर्चा करेेंगे।

आपके बहुमूल्य समय के लिये धन्यवाद।

पोस्ट

समय और ऊर्जा का सदुपयोग आपकी जिंदगी बदल सकता है

नमस्कार मित्रों! इस लेख पर आपका स्वागत है।

हमारे जीवन में समय और ऊर्जा का महत्व बहुत अधिक है। इन दोनों का सही या गलत उपयोग बेशक हमारे जीवन को बदल सकता है। अपने समय और ऊर्जा का हम जिन भी चीजों में निवेश करते हैं वही चीजें हमें हासिल हो जाती है। आपने यदि खुशी और प्यार इकट्ठा किया है तो आपने खुशी और प्यार देने वाले कामों में निवेश किया है। और यदि आपने परेशानियाँ इकट्ठी की हैं तो आपने नकारात्मक कामों में अपने समय और ऊर्जा का निवेश किया है।

मनोविज्ञान के साथ-साथ आज का आधुनिक विज्ञान भी कहता है कि जिस तरफ हम अपनी ऊर्जा को लगा देते हैं उसी तरफ नये निर्माण शुरु हो जाते हैं। ऊर्जा, हमारी वह शक्ति है जिससे हम दिनभर के सैकड़ों काम करते हैं। अपनी ऊर्जा को बेमतलब के कामों की बजाय सार्थक कामों में निवेश कीजिए। और जीवन में सफलता रूपी मीठे फलों को खाइये।

समय से मतलब हमारी जिंदगी की एक-एक मिनट है और यह कभी भी नहीं रुकता। समय के साथ-साथ हम धन, पद और प्रतिष्ठा पाते हैं लेकिन इनका महत्व समय के महत्व से काफी कम है।

आप धन से बीते हुए समय की एक सेकंड भी वापस नहीं ला सकते।

समय के सदुपयोग के लिये आप समय-प्रबंधन की बारीकियों को सीख सकते हैं। छोटे-छोटे व्यर्थ के कामों से समय को बचाना चाहिए। और उसे सही कामों में निवेश करने से आपकी आने वाली जिंदगी में सकारात्मक बदलाव होंगे।

यदि आप एक विद्यार्थी हैं तो आपको अपने समय का थोड़ा भी अंश बेकार नहीं जाने देना चाहिए। विद्यार्थी के लिये समय का सदुपयोग विद्यार्जन करने मे ही है। अन्य किसी भी व्यवसाय के लोगों को अपने पास एक टू-डू लिस्ट जरूर रखनी चाहिए। भविष्य में हम इन विषयों पर विस्तार से चर्चा करेेंगे।

आपके बहुमूल्य समय के लिये धन्यवाद।

Services

कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।

राय

कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।

मेरा विषय

दोहा-संग्रह

1) रहीम के दोहे

2) कबीर के दोहे

3) सूरदास के दोहे

4) बिहारी के दोहे

5 ) तुलसीदास के दोहे

समस्या का समाधान

समस्या हल करने के टिप्स और ट्रिक्स

असफलताओं से सीखो

असफलता दिखाती है नई राह I असफलता ही सफलता का स्तम्भ है I असफलता, सफ़लता तक पहुँचने का पहला कदम है I

संघर्ष और सफलता

सफलता पाने के लिए संघर्ष करना ही पड़ता है। संघर्ष ही है सफलता की कुंजी | ”जिस संघर्ष में आज आप हैं वो आपके कल के लिए ताकत विकसित कर रहा है।” – रॉबर्ट टयू

प्रति दिन कुछ नया सीखें

कुछ नया सीखें हर दिन - किताबें पढ़ें, सीखें नई तकनीक इंटरनेट का उपयोग नई जानकारी सीखने के लिए करिए।

कलम, कागज़ और... मैं!

नमस्कार! मैं आकाशवाणी (All India Radio) की कलाकार पल्लवी ठाकुर हूँ। लेखन में मेरा रुझान है और यह मेरा काम भी है। मैं बिहार की रहने वाली हूँ। धन्यवाद!

मेरा ग्रुप

0 टिप्पणी

अभी कोई टिप्पणी नही