व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 10 टिप्स

व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 10 टिप्स

  

आज कल केवल ज्ञान और डिग्री काफी नहीं है अगर आपको इंटरव्यू में सफल होना है तो| क्युकी आज कल प्रतियोगिता बहुत ज्यादा है आपको कुछ अलग करके दिखाना ही होगा दुसरो से उसके लिए आपको कुछ इंटरव्यू टिप्स की जरूरत होगी जो आपको सफल करने में मदद करती है | नौकरी की तलाश करते समय हमे बहुत सारे इंटरव्यू देने पड़ते हैं। इंटरव्यू के दौरान हमे कई सवालों के जवाब देने होते हैं इंटरव्यू के दौरान हमारे जवाब ही यह तय करते हैं की हमें नौकरी मिलेगी या नहीं और अगर मिलेगी तो कितना पैकेज मिलेगा आपने भी देखा होगा की कुछ लोग अच्छी शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी इंटरव्यू में सफ़ल नहीं हो पाते, वही कुछ लोग साधारण शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी सफ़ल हो जाते हैं|

इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू लेने वाला किन ख़ास चीजों पर गौर करता है और साथ ही साथ उत्तर देते समय ज्यादातर लोग क्या ग़लतियाँ करते हैं | कुछ आमतौर पर ग़लत तरीके से दिये जाने वाले जवाब हैं जो इंटरव्यू में सफ़ल होने की संभावना को कम करते है या ख़त्म करते हैं |

कम्युनिकेशन स्किल्स :-

किसी भी इंटरव्यू में सबसे पहले हमसे हमारे बारे में बताने को कहा जाता है लगभग 95% प्रतिशत इंटरव्यू में सबसे पहला सवाल यही पूछा जाता है | ये सवाल सुनने में तो बहुत आसान लगता है पर असल में सवाल सबसे मुश्किल होता है

इस सवाल का जवाब ही तय करता है की आपको नौकरी मिल पायेगी या नहीं | इस सवाल का जवाब ही आपको बाकी लोगों (जो इंटरव्यू देने आये होंगे) उनसे अलग करेगा इस सवाल का अगर अपने गड़बड़ जवाब दिया, तो यह आपके जॉब इंटरव्यू में सफ़ल होने की संभावना को खत्म कर देगा इस सवाल के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला आपका कॉन्फिडेंस लेवल, आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स देखना चाहता हैं

तैयारी से जाए :-

इस सवाल के उत्तर के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला यह जानना चाहता हैं की आप इस नौकरी के लिये कितना गंभीर हैं | वो ये जानना चाहता हैं की आप दूसरों से अलग कोई तैयारी कर के आये है या ऐसे ही बस इंटरव्यू देने गये है |

इस प्रश्न का उत्तर देने में वह लोग ज़रूर अटकते हैं जो होमवर्क करके नहीं आते या जिन्होंने ने कंपनी के बारे में कोई रिसर्च नहीं की| अगर आप किसी जॉब फेयर में आये हैं या जल्दबाज़ी में इंटरव्यू देने आयें है तो भी आप इंटरनेट के माध्यम से कंपनी की वेबसाइट में जाकर कंपनी के बारे में बेसिक जानकारी का पता लगा सकते हैं जो आपको इंटरव्यू में बहुत मदद करेगी |

अपडेटेड बायोडाटा रखे :-

एक अच्छा और अपटेड बायोडाटा होना बहुत जरुरी होता है हो सके तो इसे हमें खुद ही बनाना चाहिए ताकि आपको आपके बायोडाटा में लिखी हर चीज याद हो | इंटरव्यू लेने वाले को अगर जरा भी ये लगता हैं की आप अपनी इच्छा से नहीं बल्कि किसी मजबूरी या लालच की वजह से नौकरी करने आये है तो ये एक नकारात्मक प्रभाव छोड़ता हैं | अगर आप पैसे के लिये या माता-पिता या किसी दोस्त के कहने पर यह नौकरी के लिए आए है तो बताये ना

सकारात्मक सोचे :-

हमेशा सकारात्मक सोच रखे ताकि आपका कार्य भी सही से होजाए | इंटरव्यूर से प्यार से और शांति से बात करे हर सवाल का जवाव सोच समझ कर समझदारी से दे | प्रश्न का जवाब भी इस तरह देना चाहिये की, उसमे भी आपका सकारात्मक रवैया जाहिर हो |

कमजोरी ना बताए :-

इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपका मनोभाव जाँचने की कोशिश करता है और आपका धैर्य भी जांचा जाता है ।आपमें कोई कमज़ोरी हैं तो उसे बता कर आप ग़लती कर रहे हैं | आपको अपनी कमज़ोरी कभी भी नहीं बतानी चाहिये |

समय का ध्यान रखे :-

हमेशा ध्यान रखे इंटरव्यू के लिए निर्धारित सही समय पर पहुंचे | इससे आपके इंटरव्यू पर अच्छा असर पड़ेगा |

पहनावे पर ध्यान दे :-

मन लीजिए अपने सभी सही किया सभी टिप्स बराबर फॉलो की परन्तु आपके कपडे गंदे है या प्रेस नहीं है या अगर उसमें से बदबू रही है तो आपको कैसा महसूस होगा |इसलिए पहनावा बहुत जरुरी है किसी नौकरी के लिए |

बॉडी लैंग्वेज :-

यह बहुत जरुरी है क्युकी जैसे ही आप कमरे में पहुंचते है वही से आप पर नजर होती है आप कैसे चल रहे है कैसे बात कर रहे है बहुत जरुरी होता है |

आत्मविश्वास रखे :-

किसी भी इंटरव्यू में जाते समय अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता परन्तु अगर आपको खुद की मेहनत पर संदेह है तो यकीन करे आप सफलता से दूर है | इंटरव्यूर आपको जानता नहीं है बस आपके विश्वास को देखकर ही आपकी बातो को सच मानता है |

भाषा पर पकड़ :-

आप किसी भी भाषा में आपना इंटरव्यू दे परन्तु बस उस भाषा पर आपकी अच्छी पकड़ होना बहुत जरुरी है | ज्यादा भाषा का उपयोग ना करे निर्धारित भाषा में ही अपना 100% दे |


अपनी राय पोस्ट करें

ज्यादा से ज्यादा 0/500 शब्दों