मुश्किलों में अवसर कैसे खोजे

मुश्किलों में अवसर कैसे खोजे

  

आज इंसान की ज़िंदगी मुश्किलों के भँवर में फँसी हुई है।हर कोई अपने जीवन की समस्याओं से परेशान है। किसी के पास छोटी तो कोई बड़ी परेशानियों के लिए जिंदगी को कोस रहा है। कोई अपनी मूल जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो कोई मृत्यु के शोक में हैं। जिन मुश्किल परिस्थितियों में आप अपने हौसले को खो देते हैं उसी को अगर आप चाहें तो अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी मजबूती भी बना सकते हैं।

दुनिया में ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया लेकिन फिर भी अपने हौंसले को इतना बुलंद रखा कि सब खोने के बाद ही पूरी दुनिया को पा लिया है। लेकिन "हर मुश्किल अपने साथ अवसर लेकर ही आती है " |

एक कहानी के माध्यम से हम समझते है की कैसे मुश्किलों में अवसर खोज सकते है |

* एक दिन एक किसान का गधा कुए में गिर जाता है, और तभी सभी जानवर रोने लगते है |जबकि किसान यह सोच रहा था की अब क्या किया जाए | अतः उसने निर्णय लिया की वह जानवर बहुत बूढ़ा हो गया है और वैसे भी उसे उस कुए को भरकर बंद करना है |इसलिए उस गधे को कुए से निकालने में कोई फायदा नहीं |उसने अपने पड़ोसियों को अपनी मदद के लिए बुलाया और कुआँ बंद करने के लिए मिटटी खोदने लगा कुआँ बंद करने के लिए पड़ोसियों ने भी हाथ बटाना शुरू कर दिया |

वह सभी लोग मिटटी निकाल कर उस कुए में डालने लगे यह देख गधा डर गया और उसे समझ गया की अब वह ज्यादा देर तक जिन्दा नहीं रह पाएगा, यह जानते ही वह जोर-जोर से रोने लगा, पर उसकी मदद करने के लिए कोई नहीं आया, उधर मिटटी डालने का काम तेजी से चल रहा था, किसान ने सोच लिए था की अब तक तो गधा दब गया होगा, जैसे ही सभी ने कुए में देखा तो गधा अपने ऊपर की मिटटी को झटक रहा था जिससे वहां मिटटी का एक ढेर लग गया था जिससे गधा कुए से ऊपर गया | इससे यही सीख मिलती है की मुश्किलें सभी की जिंदगी में तेजी से आती है बस हमें सुनहरे अवसर में बदलना है उसे |

# अवसरों को पहचानना :-

अगर मुश्किलें बड़ी है तो निश्चित ही भगवान को आपके ऊपर विश्वास भी ज्यादा है ऐसी हालत में 2 ही चीज हो पाती है या तो इंसान टूट जाता है या निखार जाता है एक नया कीर्ति स्थापित कर देता है | जैसी भी मुश्किलें हो हमेशा उसमे अवसर भरपूर होते है बस हमें उन्हें ढूंढ़ना है उसके लिए नीचे बताए पॉइंट्स (points) आपकी मदद करेंगे :-

सही रवैया:-

रवैया व्यक्ति के प्रकृति की छवि होती है और अपना स्वभाव दूसरों को प्रदर्शित करता है |सही अवसर के लिए सही रवैया का होना बहुत जरूरी है हमें हमेशा हमारा रवैया सही दिशा में सही दृश्टिकोण के प्रति रखना चाहिए ऐसा करने से हम कभी भी मुश्किलों से घबराएंगे नहीं |

सकारात्मक नजरिया :-

सकारात्मक सोच आपको कभी हारने नहीं देगी, हमेशा अपने अंदर एक नई ऊर्जा का विस्तार करेगा जिससे आपको मुश्किल में अवसर साफ दिखाई देंगे |

बड़ी सोच रखे :-

मुश्किल कैसी भी हो सिर्फ कुछ समय के लिए आपके साथ होती है, अगर हमारी सोच अडग है, बड़ी है तो कोई मुश्किल कुछ नहीं बिगड़ पाएगी आपका, हमेशा हर मुश्किल का सामना कर पाएंगे |

प्रेरणा :-

परेशानी और मुश्किलों का दौर ही ऐसा है जहाँ हमें प्रेरणा की जरूरत होती है जैसे हमारे मोबाइल को रिचार्ज की होती है उसके बाद आपमें एक नया जोश जाता है और आप शुरुआत नई तरीके से करते है और किसी भी अवसर से चूकते नहीं है |

समय सदुपयोग :-

समय हमेशा आपको अवसर ही देगा भले ही आप मुश्किलों में हो या परेशानी में, हमेशा समय की कीमत को समझना जरुरी है अपनी जिंदगी में |

बदलाव के बारे में सोचे :-

जिंदगी का नाम ही बदलाब है स्वीकार करे और नए अवसर की खोज करे |

हर सिक्के के दो पहलु :-

हर सिक्के के दो पहलू है, अगर सुख है तो दुःख भी होगा इसी तरह मुश्किलें है तो निकलने का रास्ता या अवसर 100% ही होगा |

सोच बदले :-

अगर हम एक ही सोच से चल रहे है तो बदलाव की जरूरत है, तभी हम एक चीज को छोड़ कर आगे बढ़ पाएंगे | मुश्किलों के पीछे रोने से कुछ हासिल नहीं होगा अवसर की तलाश करना होगा |


अपनी राय पोस्ट करें

ज्यादा से ज्यादा 0/500 शब्दों