प्रेरणा कैसे प्राप्त करे

प्रेरणा कैसे प्राप्त करे

  

प्रेरणा एक ऐसा कारण है जो लोगों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयार करती है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। वह अपनी सोच और विचारों के साथ जीता है। उसे कहीं ना कहीं से जाने अनजाने में प्रेरणा जरूर मिलती है। वह दोस्तों से रिश्तेदारों से पड़ोसियों से समाचार पत्र और पत्रिकाओं से या टीवी आदि से प्रेरणा प्राप्त करता ही रहता है। प्रेरणा असफल व्यक्ति को सफलता की ओर ले जाती है। प्रेरणा हमें हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है।

प्रेरणा व्यक्ति की सोच और विचारों को बदल देती है। वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पहले से अधिक मेहनत करने लगता है। प्रेरणा यह सिखाती है कि असंभव को संभव बनाया जा सकता है। यह हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है इसलिए सफल होने के लिए प्रेरणा का होना बहुत जरूरी है।

आइये जानते है प्रेरणा प्राप्त करने के कुछ तरीके –

1) हमेशा नया सीखते रहे :-

हमेशा कुछ नया सीखते रहे। हो सकता है कि कुछ नया सीखने से आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी हो या कोई नया विचार आपके दिमाग में आये जो आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता करे। आप प्रतिदिन जो कुछ भी नया सीखे उसे एक डायरी में नोट कर ले।

इससे आप को कुछ समस्या आने पर हल ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं होगी और आपकी डायरी लिखने की आदत भी बन जाएगी। इसलिए हमेशा नयी बाते सीखने की कोशिश करते रहे।

2) मार्गदर्शन ले:-

अपने क्षेत्र से सम्बंधित सफल लोगो से जरूर मिले और उनसे मार्गदर्शन लेते रहे। वे न केवल आपकी मदद करेंगे बल्कि आपको कई गलतियों को करने से भी बचा लेंगे। उनसे आपको सीखने को भी बहुत कुछ मिलेगा। हमेशा अच्छे लोगो की संगत में रहने का प्रयास करे। उनसे अच्छी बाते सीखे और अपने लक्ष्य को ठीक उसी प्रकार साधने की कोशिश करे जिस प्रकार अर्जुन ने चिड़िया की आँख देखकर निशाना लगाया था।

3) प्रेरणादायक किताबे पढ़े :-

किताबे जीवन को दिशा देती है। अच्छा पढ़ने से अच्छा सीखने को मिलता है। हर व्यक्ति को थोड़ा समय निकालकर किताबे पढ़ना चाहिए। हम प्रेरणा लेने के लिए धार्मिक ग्रंथ या महापुरुषों की जीवन गाथा या उनके द्वारा लिखी गयी किताबी पढ़ सकते है। ये किताबे हमें न केवल प्रेरणा देंगी बल्कि ये भी सिखाएंगी कि संघर्ष कैसे किया जाता है और संघर्ष के समय कैसे रहना चाहिए।

4) सोशल मीडिया का उपयोग करे :-

इंटरनेट प्रेरणा लेने का सबसे अच्छा स्त्रोत है। इसके द्वारा हम प्रेरणादायक ब्लॉग पढ़ सकते है। हमें प्रेरणादायक सन्देश और वीडियोस भी इस पर मिल जायेंगे जो हमें हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित करेंगे। हम सोशल मीडिया पर किसी ऐसे ही ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी हम प्रेरणादायक जानकारी ले सकते है।

5) मनपसंद मूवीज और सांग देखे :-

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति है जो मूवीज और गाने पसंद नहीं करता हो और इससे जुडी हुई जानकारिया नहीं रखता हो। कई शोध से ये सिद्ध हुआ है कि यदि पौधों को भी संगीत सुनाया जाए तो वे भी तेजी से बढ़ते है। इसलिए हम प्रेरणा पाने के लिए मनपसंद मूवीज और गाने का उपयोग कर सकते है।

6) स्वयं से प्रेरणा ले :-

हम दुसरो के साथ-साथ खुद से भी प्रेरणा ले सकते है। हम अपनी सफलताओ को याद करे। अपने आप की तारीफ करे कि कैसे आपने खुद मेहनत करके सफलता प्राप्त की। यदि आप ऐसा सोचेंगे तो आप को फिर से अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी और आप फिर से नए जोश और उत्साह के साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए जुट जाएंगे

7) पुरानी बाते भूलकर आगे की सोचे :-

यदि हमें प्रेरणा लेना है तो हमें सभी पुरानी बाते और असफलताएं भुल जाना चाहिए। जब तक पुरानी बाते हमारे मन में रहेंगी तब तक प्रेरणा ले पाना बहुत कठिन होगा। अपनी पुरानी गलतियों से सीख ले और प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहे। मन से सभी डर और नकरात्मक विचार निकाल दे। किसी भी प्रकार की शिकायत करने की प्रवत्ति बदल दे। अपने मन में ईर्ष्या और द्वेष न रखे।

जिंदगी जीना एक कला है। इसमें सुख दुख आते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी मनुष्य असफलता और दुख से इतना हताश और निराश हो जाता है कि उसे अपना जीवन बोझ लगने लगता है। यहां तक कि वह जिंदगी जीने की इच्छा भी छोड़ देता है। ऐसी स्थिति में प्रेरणा एक औषधि की तरह काम करती है।

वह मृत व्यक्ति में भी जान डाल देती है। प्रेरणा से व्यक्ति के सफल होने की सम्भावना कई गुना बढ़ जाती है। वह विषम परिस्थितियो से भी घबराता नहीं है और सफल होने के लिए पूरा प्रयास करने लगता है। इसलिए यदि सफल होना है तो प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहे। अपने आप को इस प्रकार सफल बनाये कि लोग आप से प्रेरणा ले।


अपनी राय पोस्ट करें

ज्यादा से ज्यादा 0/500 शब्दों