अपने काम को बनाए मजेदार - 5 टिप्स

अपने काम को बनाए मजेदार - 5 टिप्स

  

हर व्यक्ति खुश रहना चाहता है अपने काम को समय पर ख़त्म करना चाहता है ,चारो तरफ खुशियाँ चाहता है अपनी विपरीत परिस्थिति से ख़ुशी ख़ुशी लड़ कर जीतना चाहता है |वास्तव में एक हसी-ख़ुशी भरी जिंदगी ही हर व्यक्ति का मकसद है, फिर खुश रहना इतना मुश्किल क्यों है ? जिसके पास पैसा है, सम्पदा है, परिवार है, हर वो चीज है जो जीवन को सुविधा से भर देती है परन्तु वह खुश नहीं है ऐसा क्यों ? हम सभी अपने काम को लेकर बहुत उत्साहित होते है, परन्तु चिंतित भी उतने ही होते है आज हम जीवन में चिंतित पल को कैसे मजेदार बनकर काम को ख़तम कर सकते है यही सीखेंगे :

5 टिप्स जो काम को आसानी से और मजेदार तरीके से कर

ऐसे 5 टिप्स जिससे हमारे काम को आसानी से और मजेदार तरीके से खत्म कर सकते है |

आंकलन :-

किसी भी कार्य को करने से पहले अपनी योग्यता का आंकलन कर ले अगर आपके सुविधा क्षेत्र से बाहर का कार्य है तो आपको उसको करने में समय के साथ-साथ आपकी जिंदगी में परेशानिया ही परेशानिया जाएगी | अपनी जिंदगी को ज्यादा से ज्यादा साधारण रखने का प्रयास करे, इससे आपको किसी कार्य को करने में परेशानी नहीं होगी |आपके हर कार्य को अपनी समय सरणी के हिसाब से नियंत्रित करे, चाहे तो आप आपके कार्य को अपने मन चाहे कार्य के साथ कर सकते है ताकि थोड़ी देर आपको वह प्रेरणा दे सके |

मनोरंजन:-

यही एक मात्र ऐसा तरीका जिससे हमारा दिमाग वर्तमान में चल रहे विचारो को पल भर में खुद से दूर कर दूसरी ही दुनिया में ले जाता है, मनोरंजन में आपको जो भी चीजे पसंद है जैसे कविता लिखना, कविता बोलना, सुनना, गाने गाना या सुनना, नृत्य करना, टेलीविशन देखना, घूमने जाना, हसना-हसाना, पुरानी यादो को ताजा करना, अच्छा-अच्छा खाना बनाना, खाना-खिलाना, इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे काम है जिससे हम हमारी दिनचर्या में सम्मिलित कर कुछ समय के लिए अपना ध्यान केंद्रित कर सकते है जिससे आपको किए जाने वाले काम में सहायता मिलेगी |

फायदों को याद रखे :-

हम हमेशा कार्य की शुरुआत जोश से करते है परन्तु धीरे-धीरे समय के साथ हमारा उस कार्य में मन नहीं लगता है और रास्ते में ही उस कार्य को छोड़ देते है ,इसका एक ही हल है जिस वक़्त हमने उस कार्य को करने की सोचा था उस वक़्त उसके परिणाम या उसके फायदे के बारे में सोचा ही होगा हमारे ऊपर जब कार्य का दबाब आता है तो हम इसे भूल जाते है | जबकि निर्धारित कार्य के फायदे याद रख कर उसे मजेदार बनाया जा सकता है इसलिए हमेशा दूर की सोचे और हर कार्य को चुनौती की तरह ले साथ-साथ उससे कुछ सिखने की कोशिश करे |

दो कार्य को साथ करे:-

अगर हो सके तो अपने कार्य को मजेदार बनाने के लिए आप अपने पसंदीदा कार्य को दूसरे कार्य के साथ कर सकते है अगर आपको दिया गया कार्य बोरिंग लग रहा हो तो परन्तु एक बात यहाँ ध्यान देने की यह है की आपको आपके मुख्य कार्य पर पूरा ध्यान केंद्रित करना पड़ेगा | जैसे अगर आप व्यायाम कर रहे है और आपको बोरियत लग रही है मन नहीं लग रहा है तो आप उसके साथ-साथ आप अपना पसंदीदा गाना सुन सकते है जिससे आपको अच्छा लगेगा और व्यायाम करने में मजा भी आएगा |

ब्रेक दे :-

कार्य को मजेदार बनाने के लिए आप अपने कार्य के बिच-बिच में ब्रेक दे ताकि आपको थोड़ा समय अपने दिमाग को आराम दे और जब आप वापस अपने काम को करने लौटे तो ज्यादा जोश और नई उम्मीद के साथ उसे करने की कोशिश करे

निष्कर्ष :-

कार्य को भिन्न-भिन्न तरीके से खुश रहकर करने की कोशिश करे |

फालतू की चिंता की -कार्य होगा की नहीं,

आप कर पाओगे पूरा की नहीं ,

ये कैसे होगा,

वो कैसे होगा,

इन सबसे कुछ होगा नहीं बस परेशनिया होगी और आप काम शुरू करने से पहले हार मन जाओगे इसलिए सीखना शुरू करे बस जो आगे काम आएगा सफल हो किसी काम में या नहीं |


अपनी राय पोस्ट करें

ज्यादा से ज्यादा 0/500 शब्दों