sakshi choubey
271 अंक
Quick Learner
MY name is Sakshi Choubey. I m a banker by profession. I love blogging I work as a writer in my part-time.i am an Indian girl.belongs to MP.
किसी भी रास्ते पर चलने से पहले हमें उस रास्ते पर चलना कैसे है ये पता होना चाहिए मतलब योजना बना कर ही उस रास्ते पर चल कर मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है | बड़े लक्ष्य के लिए बड़ी योजना का होना बहुत जरुरी है |सफलता के लिए कार्य करना सभी को पता है परन्तु सफलता के लिए सही दिशा में कार्य करना बहुत जरुरी है, सही दिशा हमारी योजना से आती है|बिना विकास की योजना के सफलता संभव नहीं है ठीक उसी तरह जिस तरह हवा के बिना साँस लेना मुमकिन नहीं हैं |
- विकास की योजना से ही हम जान सकते है की सफलता पाने के लिए किसी कार्य को कब और कैसे करना है |
- योजना सफलता प्राप्त करने का रास्ता है |
- योजना बनाना ही काफी नहीं होता है हमें सफलता प्राप्त करने के लिए उसका प्रतिपादन भी करना पड़ता है |
निम्नलिखित बातो को देखते है जो महत्वपूर्ण होती है सफलता प्राप्त करने में विकास की योजना के माध्यम से:-
योजना जानकारी को बढ़ाती है :-
ज्ञान और कौशल ऐसे हथियार हैं जो कमाई के साथ करियर के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करते हैं | इसलिए अपने ज्ञान को लगातार बढ़ाते रहना चाहिए | इस काम को प्राथमिकता के साथ करना चाहिए | ऐसा करने के लिए पहले आपको तैयार होना पड़ेगा | आलोचना होने पर उसे स्वीकार करना होगा, साथ ही हर एक मिलने वाले व्यक्ति से कुछ सीखने की कोशिश करनी होगी | रोजाना पढ़ने की आदत विकसित करें, हर दिन अपने काम की समीक्षा करें |
योजना मानसिक ऊर्जा को बढ़ाता है :-
क्या आपके पास असीमित इच्छाशक्ति या मानसिक ऊर्जा नहीं है? क्या कम समय में ज्यादा फैसले लेने से आपकी निर्णय लेने की क्षमता घट जाती है? आपने स्टीव जॉब्स को देखा होगा, वह रोजाना गोल गले की टी-शर्ट और नीली जीन्स पहना करते थे| वह अपनी तमाम महत्वपूर्ण चीजों के लिए ऊर्जा बचा लेते थे | अपनी अनावश्यक चीजों पर अपना समय और ऊर्जा खर्च नहीं करते है |छोटे सकारात्मक लक्ष्य बनाएं, उन पर एक महीने तक चलें, इन्हें अपनी आदत में शुमार होने दें| किसी बड़ी सफलता से ज्यादा अधिक मानसिक बल छोटी-छोटी कई सफलताओं से मिलता है|
जीवन का लक्ष्य :-
जीवन का मकसद खोजना बहुत जरूरी है, यह आपको उत्साहित रखता है, स्टैनफोर्ड मार्शमैलो के प्रयोग से साबित हुआ है कि जो लोग जल्दी संतुष्ट नहीं होते हैं, वे जीवन में बेहतर करते हैं, वे बड़े लक्ष्य को पाने के लिए छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं | अपनी आय से बड़ा उद्देश्य रखें, यह आपको तेजी से प्रगति करने के लिए प्रेरित करेगा | योजना हमें हमारी जिंदगी में सही दिशा और लक्ष्य प्रदान करता है |
सही योजना सही दिशा देती है :-
अगर आपने कड़ी मेहनत करने का फैसला कर लिया है तो सवाल उठता है कि आप कब और कहां इसे करेंगे? निरंतर सीखने और विकास के लिए सही जगह की तलाश करें | मौका मिलने पर सही जगह और समय पर काम करने का प्रयास करें | काम हार्डवर्क नहीं स्मार्टवर्क से होता है | अगर हम एक ट्रैन का उदाहरण ले तो निकल कर ट्रैन कही तो पहुंच ही जाएगी यह हमें पता होता है परन्तु जहा पहुंचना था वहाँ पहुंचना जरुरी होता है उसके लिए हमें सही दिशा की जरूरत है ताकि सही समय से वह अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच जाए ऐसा ही हमारी जिंदगी में भी होता है, सफलता के लिए सही दिशा का होना बहुत जरुरी है |
विकास की योजना जरूरतों की प्राथमिकता को समझा देती है :-
आप सबसे पहले अपनी जिम्मेदारी हैं, इसलिए अपने भविष्य को देखते हुए अपनी जरूरतों को प्राथमिकता दें | उन कार्यों को परिभाषित करें जिन्हें आपको करना है, इन्हें आदत में शुमार करें | एक बार जब आप अपनी मदद करने की जिम्मेदारी ले लेते हैं, तो दूसरों के लिए भी उपलब्ध हो जाते हैं |
समय की वचत :-
योजना बनाने से हम हमारे समय की बचत कर सकते है योजना के अनुसार जो समय बच रहा है उसमे हम हमारे अन्य महत्वपूर्ण कार्यो को पूरा कर सकते है|भटकने से समय की बर्बादी करने से अच्छा है एक अच्छी योजना से समय की बचत करे ताकि सफलता की प्राप्ति भी समय से हो |